in ,

अक्षय कुमार ने मानुषी छिल्लर को बताया ‘princess with utmost poise’

  • अक्षय ने अनोखे अंदाज़ में दी मानुषी को जन्मदिन की बधाई
  • अक्षय ने मानुषी के लिए कही बड़ी बात

मुंबई (महाराष्ट्र) [भारत], 14 मई: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर उनके लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Manushi Chillar and Akshay Kumar
Manushi Chillar and Akshay Kumar
(Image source: Twitter)


“मुझे पता है कि आपके पदार्पण का इंतजार एक लंबा रहा है, लेकिन आपने इसे एक राजकुमारी की तरह अत्यंत शिष्टता और गरिमा के साथ प्रबंधित किया। अब यह लगभग समय है … जन्मदिन मुबारक हो
@ManushiChhillar, आपको जीवन में सभी खुशियों की कामना, ” अक्षय ने ट्वीट किया।

Manushi Chillar and Akshay Kumar
Manushi Chillar and Akshay Kumar

इन शुभकामनाओं के साथ, अक्षय ने मानुषी के साथ अपनी एक मनमोहक तस्वीर भी साझा की है। आपको बता दें कि ‘पृथ्वीराज’ के माध्यम से मानुषी अभिनय की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘पृथ्वीराज’ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म है। फिल्म में अक्षय चौहान वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान की शीर्षक भूमिका में हैं।
सोनू सूद और संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

IGL ने दिल्ली में CNG की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई

Sidhu Moose Wala Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े शार्प शूटर जाधव और सूर्यवंशी, पुणे पुलिस ने की कार्रवाई