in , ,

LIVE अमरनाथ हादसा:अब तक 16 की मौत, रेस्क्यू में जुटी सेना

Amarnath Cloudburst Live Updates: Rescue Operations Underway Near Amarnath Shrine
Amarnath Cloudburst Live Updates: Rescue Operations Underway Near Amarnath Shrine

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में अब तक करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है।

लेकिन अभी भी अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की हिम्मत में कोई कमी नहीं आई है। शुक्रवार की देर रात को अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू बेस कैंप से कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस शिविरों के लिए रवाना हुआ। एक तीर्थ यात्री ने कहा कि हम पहलगाम की ओर जा रहे हैं। भगवान भोलेनाथ सभी तीर्थयात्रियों की रक्षा करेंगे। हालांकि, बालटाल और पहलगाम से आगे अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

अमरनाथ हादसा: रेस्क्यू में जुटी सेना

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई
अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट बादल फटा था। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
ITBP के हवाले से यह बताया गया है की 15 हजार लोगों को पवित्र गुफा के पास से सुरक्षित पंचतरणी ले जाया गया है।

बादल फटने के कारण पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश के कारण पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हो गए हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

शादी किसी से और सुहाग रात मुँह बोले मां से मनाती रही दुल्हन

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

Sidhu Moose Wala Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े शार्प शूटर जाधव और सूर्यवंशी, पुणे पुलिस ने की कार्रवाई

Shahnaz Gill shared a video in a red backless dress, went viral on social media

शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल: रेड बैकलेस ड्रेस में शहनाज ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज