in ,

विद्युत् जम्वाल जुलाई मे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करने जा रहे है शादी

Vidyut jamwal to tie knot soon with girlfriend Nandita in London
Vidyut jamwal to tie knot soon with girlfriend Nandita in London

एक्टर विद्युत जामवाल अपनी मूवी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इसी महीने विद्युत् अपनी मंगेतर नंदिता मेहतानी के साथ शादी कर सकते हैं। आपको बता दे कि सितंबर 2021 में विद्युत और नंदिता ने ताजमहल के सामने एक तस्वीर पोस्ट करके अपनी सगाई की घोषणा की थी।

Vidyut jamwal and Nandita

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की मूवी खुदा हाफ़िज़ 2 इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। हालांकि, एक्टर अपनी मूवी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक, विद्युत इसी महीने अपनी मंगेतर नंदिता मेहतानी के साथ शादी कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि पिछले साल सितंबर में विद्युत ने फैशन डिजाइनर नंदिता से सगाई की थी। अब दोनों की शादी की खबरें जोरों पर हैं।

Nandita Mehtani and Vidyut Jamwal

सूत्रों के अनुसार , नंदिता और विद्युत इस महीने (जुलाई) में लंदन में शादी करने जा रहे हैं। नंदिता इन दिनों लंदन में हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि विद्युत भी जल्द ही लंदन जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लंदन में ही शादी करने वाले हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं और उनके दोस्तों ने भी इस बात को अभी तक छिपाकर रखा है। हालांकि, यह भी सुनने में आया है कि दोनों आने वाले 15 दिनों में शादी की अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

Vidyut jamwal and Nandita

गौरतलब है कि नंदिता की पहली शादी करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ हुई थी। हालांकि, 2003 में दोनों का तलाक हो गया था। विद्युत जल्द ही आईबी17 और शेर सिंह राणा जैसी फिल्मों ने नजर आएंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Home remedies to prevent hair fall during monsoon

Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में अपने बालों को टूटने-झड़ने से बचाने के लिए इस्तेमाल करे ये घरेलू नुस्खे

Red herbal tea to get rid of problem like high bp and sugar

“रेड हर्बल टी ” हाई बीपी और शुगर जैसी बीमारियों को छूमंतर कर देगी ,जाने बनाने का तरीका