विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे। विराट कोहली को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ही वह वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद रहेंगे। लेकिन अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा के बाद यह साफ़ हो गया है कि विराट कोहली इस दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम में 8 महीने के बाद हुए अश्विन की वापसी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वहां होने वाली टी-20 सीरीज से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है। आर अश्विन, केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, 18 सदस्य टीम में उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है। 18 सदस्य टीम में शामिल केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस पर अभी भी संशय है। भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह है टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कैप्टन), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्ननोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज
29 जुलाई, पहला टी-20
1 अगस्त, दूसरा टी-20
2 अगस्त, तीसरा टी-20
6 अगस्त, चौथा टी-20
7 अगस्त, पांचवां टी-20
वनडे श्रृंखला में भारत के कप्तान होंगे धवन

भारतीय बोर्ड कुछ दिन पहले इस दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कर दिया था। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी। जबकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।
यह है वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
