in ,

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Contestant: इस शो में नजर आएंगे ‘अनुपमा’ के समर, निया शर्मा भी बिखेरेंगी जलवा

Jalak Dikhhla jaa 10 contestent list Nia sharma ,Paras Kalnawat confirm for the show

टीवी की दुनिया का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ जल्द टीवी पर प्रसारित होने वाला है। इसमें कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे, इसको लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं।

‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन फाइनली टीवी पर कमबैक कर रहा है। अगस्त, 2022 से टेलीकास्ट कर दिया जाएगा। वहीं इस डांस रियलिटी शो के जज होंगे माधुरी दीक्षित, करण जौहर ,नोरा फतेही। अब बात आती है कि इसमें कौन-कौन कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे तो अभी फिलहाल दो नाम सामने आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मेकर्स अभी निया शर्मा और हिना खान को अप्रोच कर रहे हैं। यह पहले कुछ सेलिब्रिटीज हैं, जिनसे इस शो के लिए बात की जा रही है। वैसे निया शर्मा ने शो में आने की बात कंफर्म कर दी है।

Paras Kalnawat


वही ‘अनुपमा’ फेम समर उर्फ पारस कलनावत भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे है। पारस कलनावत ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है।उन्हें आपने ‘अनुपमा’ में कोरियोग्राफर और डांसर के तौर पर देखा है।

निया शर्मा ने जीता था ये टाइटल

Nia Sharma

निया शर्मा (Nia Sharma) भी अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’ का टाइटल भी जीता था। यह सीजन साल 2020 में लॉकडाउन के दिनों में हुआ था। निया शर्मा ‘नागिन 4’ का हिस्सा थी। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में भी हिस्सा लिया था।

हिना खान का करियर

Hina Khan

हिना (Hina Khan) के बारे में बात करें तो उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं। इन रियलिटी शोज के पहले वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने एकता कपूर के ‘नागिन 5’ में भी कैमियो किया था। फिर वह ‘बिग बॉस 14’ में दो हफ्ते के लिए भी गई थीं।

बता दें कि यह तीनों ही कलाकार जाने-माने और दर्शकों के पसंदीदा हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Shilpa Shetty husband and businessman Raj Kundra will soon be seen acting with this film au11

कभी पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा था नाम , अब एक्टर के तौर पर करने जा रहे हैं इस फिल्म से अपना डेब्यू

Booster dose of corona for free

फ्री में लगवाएं कोरोना का बूस्टर डोज