in ,

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का पलटवार

Sidhu Moosewala 's parents counterattack
Sidhu Moosewala 's parents counterattack

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आरोपों को लेकर मूसेवाला के माता-पिता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला के कातिल टी.वी. चैनल में अपनी तरह-तरह की वीडियो शेयर करके अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मर कर हत्या क्र दी गयी थी। कातिलों द्वारा सिद्धू मूसेवाला पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं।

गोल्डी बराड़ की तरफ से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मूसेवाला पर उसके दोस्त के कत्ल करवाने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि वीडियो में गोल्डी बराड़ ही है, इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है।

Sidhu Moosewala s parents

मूसेवाला के माता-पिता ने कहा है कि कातिल खुद को सही साबित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और बार-बार कई तरह की स्टेटमैंट्स दे रहे हैं। इन आरोपों पर मूसेवाला के माता-पिता ने पलटवार करते कहा कि उनका बेटा बेकसूर था और हमेशा गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाला था।

सिद्धू मूसेवाला के माता पिता ने कातिलों को इतनी सिक्योरिटी दिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की सिक्योरिटी छीन ली गई और उसके कातिलों को भारी सिक्योरिटी दी जा रही है।

इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि सिद्धू का कत्लकरवाने वालों ने सोचा होगा कि उसकी आवाज को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन आज भी सिद्धू को 1 मिलियन लोग फालो करते हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
AIMLTA, State Unit, Chandigarh organized "One Tree - One Life" Tree Plantation at GMSH 16 Chandigarh

GMSH 16 परिसर में “एक पेड़ – एक जीवन” संदेश के साथ वृक्षारोपण

Ranbir and Sanjay Dutt set to entertain Chandigarh

शमशेरा की शानदार संगीत टीम के साथ म्यूज़िक्ल शाम में रणबीर और संजय दत्त चंडीगढ़ में मचाएंगे धमाल