in ,

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने टी20 एशिया कप की मेजबानी करने से किया इनकार

Asia Cup 2022: Sri Lanka refuses to host T20 Asia Cup
Asia Cup 2022: Sri Lanka refuses to host T20 Asia Cup
  • आर्थिक और राजनीतिक कारणों से टी20 एशिया कप की मेजबानी से किया इन्कार
  • भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिल सकता है।

श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसकी वजह से ही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे संस्करण को भी स्थगित कर दिया गया है। एसीसी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने कहा है कि उसके यहां के हालात बहुत खराब हैं।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एशिया कप 2022 टी20 क्रिकेट की मेजबानी से इनकार कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) को इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक और राजनीतिक कारणों से वह टी20 एशिया कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं हैं।

आर्थिक और राजनीतिक कारणों से टी20 एशिया कप की मेजबानी से किया इन्कार

आर्थिक संकट की वजह से ही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे संस्करण को भी स्थगित कर दिया गया है। एसीसी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने कहा है कि उसके यहां के हालात बहुत खराब हैं। वह छह टीमों के इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।

Team Sri Lanka

भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को मिल सकता है टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका

एसएलसी (SLC) ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट को किसी देश में कराने के लिए तैयार हैं। टी20 विश्वकप से पहले इसी साल अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर एसीसी अगले कुछ दिनों में बड़ा एलान कर सकता है। एसीसी के सूत्रों के मुताबिक, भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिल सकता है।

एसीसी के सूत्रों के मुताबिक, यूएई पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कोई दूसरा देश भी मेजबान बन सकता है। भारत में टूर्नामेंट होने की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी और उनसे अंतिम स्वीकृति लेनी होगी।

Asian Cricket Council President Jay Shah

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह हैं। जय शाह बीसीसीआई के सचिव भी हैं। ऐसे में भारत में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्यादा पेंच नहीं उलझेगा। अगर ऐसा हुआ तो फैन्स को भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच यहीं देखने को मिल सकता है। साथ ही भारतीय टीम के पास टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का भी मौका होगा।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Amul gave a big blow to the comman man

AMUL ने दिया आम आदमी को बड़ा झटका

Chetesver Pujara becomes first Indian to score double century at Lord's

पुजारा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने