in ,

90’s की एक्ट्रेसेस ने बढ़ाए OTT की ओर कदम

90's actresses step towards OTT
90's actresses step towards OTT

सुष्मिता सेन से लेकर माधुरी दीक्षित तक को मिला मौका। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में अनाउंस् किया है कि काजोल जल्द ही उनके साथ सीरीज में काम करने वाली हैं। काजोल ओटीटी के जरिए वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। ये पहली बार नहीं है कि किसी 90 की एक्ट्रेस ने वेब सीरीज में काम किया हो। 2020 में जहां ‘आर्या’ से सुष्मिता सेन ने अपने वेब करियर की शुरुआत की थी, वहीं माधुरी दीक्षित को नेटफ्लिक्स के ‘द फेम गेम’ में देखा गया था।

करिश्मा कपूर

Karisma Kapoor

17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली करिश्मा कपूर 90 के दशक की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑल्ट बालाजी और Zee5 के शो ‘मेंटलहुड’ से अपने वेब सीरीज करियर की शुरुआत की थी। यह सीरीज लोगों को खास पसंद नहीं आई जिस वजह से इसे IMDb पर 5.8 की रेटिंग मिली हुई है। जल्द ही करिश्मा एक और प्रोजेक्ट के साथ OTT पर वापसी करने जा रही हैं।

सुष्मिता सेन

Susmita Sen

मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने साल 2020 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘आर्या’ से अपने वेब करियर की शुरुआत की थी। राम माधवानी के डायरेक्शन में बने इस शो में सुष्मिता मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस सीरीज के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। शो के पहले पार्ट को जहां संदीप और अनु सिंह चौधरी ने लिखा था। वहीं दूसरे सीजन को संयुक्ता चावला और अनु सिंह चौधरी की जोड़ी ने लिखा था।

माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit

दिल, तेजाब और साजन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी माधुरी दीक्षित को हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘द फेम गेम’ नामक वेब सीरीज में देखा गया था। इस शो में माधुरी के अलावा संजय कपूर, गगन अरोड़ा, मुस्कान जैसे कई एक्टर्स ने काम किया किया है। इस शो को IMDB पर 6.9 की रेटिंग मिली हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो द फैमिली गेम का अगला सीजन 2023 में रिलीज हो सकता है।

जूही चावला

Juhi Chawla

दीवाना मस्ताना, यस बॉस और डुप्लीकेट जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी जूही चावला जल्द ही अमेजन प्राइम के शो ‘Hush Hush’ में दिखाई देने वाली है। इस सीरीज में फीमेल एक्टर्स ही लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस शो के जरिए मेकर्स महिलाओं के संघर्ष को दिखाने जा रहे हैं। इस शो में जूही के अलावा सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, आएशा जुल्का, कृतिका कामरा और शहाना गोस्वामी नजर आने वाले हैं।

शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी के शो ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। एक्शन और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

सोनाली बेंद्रे

Sonali Bendre

सोनाली बेंद्रे ने Zee5 के वेब शो ‘द ब्रोकन न्यूज’ से ओटीटी पर अपना पहला कदम रख दिया है। इस शो में एक्ट्रेस के अलावा जयदीप अहलावत, किरण कुमार जैसे कई एक्टर्स ने काम किया है। इस शो को IMDb पर 7.6 की रेटिंग मिली हुई है।

रवीना टंडन

Raveena Tandon

‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना ने 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में लीड रोल प्ले किया था। इस शो को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली हुई है। इस सीरीज को विनय वैकुल के निर्देशन में बनाया गया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Chetesver Pujara becomes first Indian to score double century at Lord's

पुजारा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने

Shraddha Kapoor's brother Siddhant gets in trouble

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत की मुश्किलें बढ़ीं