in ,

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत की मुश्किलें बढ़ीं

Shraddha Kapoor's brother Siddhant gets in trouble
Shraddha Kapoor's brother Siddhant gets in trouble

ड्रग्स केस में सिद्धांत की मुश्किलें बढ़ गई है। बेंगलुरु की उल्सूर पुलिस ने अभिनेता और निर्देशक सिद्धांत कपूर के खिलाफ दर्ज ड्रग सेवन मामले में एक सप्ताह के भीतर शहर में तलब किया है।

बॉलीवुड अभिनेता को 13 जून को एमजी रोड के एक होटल में गिरफ्तार किया गया था जहां उनके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिससे यह पता चलता है कि सिद्धांत ने ड्रग्स का सेवन किया था।

Siddhant, Shraddha Kapoor and Shakti Kapoor

‘शूट आउट एट वडाला’ अभिनेता सिद्धांत, श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे हैं। पुलिस ने सिद्धांत कपूर को उस रात के CCTV वीडियो की जांच के लिए तलब किया है, जब वो पार्टी कर रहे थे और चार अन्य लोगों के साथ पकड़े गए थे।

ब्लड टेस्ट

सूत्रों के मुताबिक सिद्धांत कपूर ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने ड्रिंक और दूसरे ने सिगरेट दी थी लेकिन ड्रग्स के बारे में जानकारी नहीं थी। पार्टी में मौजूद लगभग 35 लोगों का ब्लड टेस्ट किया गया था। उनमें से 38 वर्षीय अभिनेता सहित पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

पुलिस ने पार्टी स्थल से सात एक्स्टसी गोलियां और मारिजुआना का एक पैकेट भी जब्त किया और पास में ही एमडीएमए और गांजा भी बरामद किया।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
90's actresses step towards OTT

90’s की एक्ट्रेसेस ने बढ़ाए OTT की ओर कदम

AAP's appeal to gangsters: Quit violence and return to mainstream

‘आप’ की गैंगस्टरों से अपील:हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटें