बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नजर आए। शो में अक्षय साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के साथ पहुंचे। करण जौहर के चैट शो में अक्षय ने शादीशुदा मर्दों को एक खास सलाह दी और बताया कि उन्हें कई बार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पैर भी छूने पड़ जाते हैं। साथ ही उन्होंने इस चैट शो में यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस और ट्रोल होने पर भी बात की।
ट्विंकल के पैर छूता हूं
अक्षय ने कहा, ‘मैं बस कोशिश करता हूं कि मैं ट्विंकल से कुछ नहीं कहूं। जब भी वो कुछ लिखती हैं, तो मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि वो लाइन न क्रॉस करें। मैं उनके पैर छूता हूं और हाथ जोड़ कर कहता हूं कि इससे दिक्कत हो जाएगी। मुझे उन्हें समझाने में 2-3 घंटे लग जाते हैं।’

करण जौहर द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
करण ने अक्षय से पूछा कि क्या ट्विंकल अभी भी वही करती हैं, जो उनके मन में आता है?
तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो अब ऐसा पहले से कम करती हैं। इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने आगे कहा, ‘अगर मैं उनकी कॉपी पढ़ता हूं तो हाथ जोड़ते हुए उसे एडिट करता हूं। मैं कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता जिस पर मुझे कल पछताना पड़े।’
करण ने अक्षय से पूछा कि आपको अपनी उम्र से ज्यादा छोटी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के लिए भी ट्रोल किया जाता है?
तो इस बारे में अक्षय ने कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग मुझसे जलते हैं। मैं यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम कर सकता हूं। क्या मैं 55 साल का दिखता हूं? मुझे यह प्रॉब्लम समझ में नहीं आ रही है।’
‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा उनके पास नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के साथ राज मेहता की ‘सेल्फी’ है। वहीं अक्षय, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत के साथ अभिषेक शर्मा की फिल्म ‘राम सेतु’ में भी नजर आएंगे।
