in ,

बोल्ड फोटोशूट करवाने के लिए रणवीर सिंह पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस

Bollywood actress got angry on Ranveer Singh for getting bold photoshoot done
Bollywood actress got angry on Ranveer Singh for getting bold photoshoot done

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। फोटोशूट में रणवीर का एक कभी न देखा अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में अभिनेता कैमरे के सामने न्यूड होकर तरह-तरह के पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणवीर की यह तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई।

रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को सेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। अभिनेता का यह फोटोशूट जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब इस फोटोशूट पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का रिएक्शन सामने आया है।

शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट

Sherlyn chopra

अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सिजलिंग लुक्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के इस फोटोशूट पर रिएक्ट किया है।

मुझे चरित्रहीन कहा गया था

अपने ट्विटर हैंडल पर शर्लिन लिखती हैं कि हमने एक अंतरराष्ट्रीय मैगज़ीन के लिए बोल्ड शूट किया,तो लोगों ने और मीडिया ने हमें चरित्रहीन,ज़लील और बेआबरू कहा गया।

जब ये जनाब बोल्ड शूट करते हैं,तो उर्दूवुड और मीडिया इनकी इस कलाकारी की सराहना करने में मसरूफ़ है अरे भाई,हमारे जिस्म पर कीड़े पड़े थे क्या? ये डबल स्टैंडर्ड क्यों कर रहे हो?

अर्जुन कपूर ने कही कुछ ऐसी बात

Arjun kapoor

रणवीर की ट्रोलिंग पर अर्जुन कपूर बोले- रणवीर सिंह में कोई भी दिखावा नहीं है। आप लोग रणवीर को 11-12 साल से देखते आ रहे हैं। वो जो भी करते हैं, वो उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है। उन्होंने जो भी किया वो उनकी मर्जी है, उनका सोशल मीडिया है। उनको जैसे कंफर्टेबल लगता है वो करते हैं और हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
The country got the silver medal after 19 years in the World Athletics Championships

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश को 19 साल बाद मिला सिल्वर मेडल

Who is Arpita whose house got 20 crores

कौन हैं अर्पिता जिनके घर से मिले 20 करोड़