ED के छापे के बाद सुर्खियों में आयी बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी। ED ने उनके घर से 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। उनका नाम पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से भी जोड़ा जा रहा है, साथ ही अर्पिता को SSC घोटाले से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। अर्पिता बांग्ला और तमिल फिल्मों में साइड रोल प्ले करती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक क्लब में मॉडल के तौर पर की थी, वह छोटे-मोटे रोल ही करती रही। वो कभी बड़े रोल में नजर नहीं आईं।
लोकल क्लब में मॉडल थीं अर्पिता
अर्पिता मुखर्जी शुरुआती दिनों में एक लोकल क्लब में मॉडलिंग किया करती थीं। जिस क्लब में वो मॉडल थीं उसी के पास पार्थ चटर्जी का घर था। वहीं से अर्पिता की पार्थ से जान-पहचान हुई।

अर्पिता को फिल्मों में मिले साइड रोल
अर्पिता को मॉडलिंग के दौरान ही फिल्मों में साइड रोल मिलना शुरू हो गए थे। वो कुछ मीठा हो जाए और राजू आवारा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस के तौर पर कभी उन्हें फेम नहीं मिला। उन्होंने सुपरस्टार प्रोसेनजीत के साथ भी कुछ फिल्में की हैं। इन फिल्मों में भी उनका साइड रोल ही रहा है। इसके अलावा अर्पिता ने उड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
अर्पिता रहती थीं मां के पास
अर्पिता मुखर्जी की मां अपने पुश्तैनी मकान में ही रहती हैं जो उत्तर 24 परगना के बेलघारिया इलाके में है। अर्पिता के पास बेलघारिया में एक शानदार फ्लैट भी है। हालांकि ज्यादातर समय वो अपनी मां के पास ही रहती थीं। उनकी मां ने मीडिया को जानकारी दी और कहा, ‘वो 3-4 दिन पहले घर पर आई थी। वो मेरा ध्यान रखने के लिए घर आती रहती थी। अर्पिता मॉडलिंग करती थी और ओडिशा के कुछ सीरियल और फिल्मों में काम कर रही थी। वो एक प्रोडक्शन कंपनी से भी जुड़ी हुई थी।’
कई घर और दुकान है अर्पिता के पास
सूत्रों के अनुसार, ‘वो मॉडल के तौर पर काम करती थीं और पिछले 6-7 साल में उन्होंने नेल आर्ट के 2-3 आउटलेट्स खोले थे। इनमें से एक नॉर्थ कोलकाता में और 2 साउथ कोलकाता में हैं। ज्यादातर अर्पिता अपने पुश्तैनी घर में ही रहती थी लेकिन कभी-कभी अपने फ्लैट पर भी जाती थीं।’
ED की रेड के बाद चर्चा में आईं
ED के छापे में अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये के नोटों का ढेर मिला है। इसके साथ ही अर्पिता के घर से 50 लाख का सोना भी बरामद किया गया है। इस छापेमारी के बाद अर्पिता की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें वो पार्थ चटर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्टेज पर एक प्रोग्राम में नजर आ रही हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि इस रेड के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अर्पिता से पल्ला झाड़ लिया है।
क्या है मामला
SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। जब यह घोटाला हुआ था उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। आरोप हैं कि शिक्षकों की भर्ती के लिए उस समय रुपए लिए गए और करोड़ों का लेनदेन किया गया। चटर्जी के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।
