in ,

मीका सिंह की वोटी बनी आकांक्षा पूरी

Akanksha Puri is become Milka singh bride
Akanksha Puri is become Milka singh bride

आखिर इंतज़ार ख़त्म हुआ! बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर और मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह को अपने सपनो की राजकुमारी मिल गई है। बीते महीने “स्वयंवर मीका दी वोटी ” शो के जरिये अपनी दुल्हनिया ढूढ़ने निकले मीका को उनके सपनो की राजकुमारी मिल गई है। मीका ने अपनी बरसो पुरानी दोस्त को अपना हमसफ़र बनाया। बीते दिन ही यह खबर आई थी कि मीका ने वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस और अपनी दोस्त आकांक्षा पूरी को अपनी दुल्हनिया चुना है।

तस्वीरों में जहा मीका दूल्हे के रूप में बहुत जच रहे है। वही आकांक्षा पूरी पिंक कलर के ब्राइडल लहगे में बहुत प्यारी लग रही है। हाथो में मीका के नाम की मेंहदी, चूड़ा, कलीरे एक्ट्रेस की लुक को चार चाँद लगा रहे है। दोनों ने गले मई पिंक कलर के फूलो की माला पहनी है। एक तस्वीर में मीका आकांक्षा के हाथ चूमते दिख रहे है।

Mika and Akanksha Puri

सूत्रों के मुताबिक मीका को भी इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें नीत महल और प्रान्तिका दास से ज्यादा आकांक्षा ही पसंद है। जो उन्हें अच्छी तरह से जानती है। उनसे अच्छा उनका कोई दूसरा लाइफ पार्टनर हो ही नहीं सकता है।

Mika and Akanksha Puri

सूत्रों के मुताबिक शो में मीका ने स्टेज पर शादी नहीं की है। उन्होंने सिर्फ अपनी पसंद बताने के लिए आकांक्षा के गले में वरमाला डाली है। मीका ने इसके बाद यह कहा कि वह शादी के बंधन में बांधने से पहले कमरे से दूर आकांक्षा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है। इसके बाद मीका ने एक्ट्रेस के घर वालो से भी मुलाकात की और नए सफर की शुरुआत करने का फैसला करने का बाद उनका आशीर्वाद लिया।

Mika singh and Akanksha Puri

मीका और आकांक्षा पूरी करीब 10-12 साल से एक दूसरे को जानते है, और दोनों ने हर कदम पर एक दूसरे का साथ दिया है। अब मीका और आकांक्षा पूरी की दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया है इसलिए मीका ने अपनी वोटी बनाने के लिया आकांक्षा पूरी को चुना है।

Mika and Akanksha puri

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Big update on the theme of Bigg Boss Season 16

बिग बॉस सीजन 16 की थीम पर बड़ा अपडेट

Kargil Vijay Diwas: "Will come after waving the tricolor or I will come wrapped in the tricolor"

कारगिल विजय दिवस:”तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर आऊंगा”