हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूरी की है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनका पहला इंग्लिश फिल्म एक्सपीरियंस था। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी में एक्शन फिल्म शूट करना काफी मुश्किल रहा, लेकिन उनके को-स्टार्स जेमी डोर्नन और गैल गैडट ने शूटिंग के दौरान आलिया का पूरा ध्यान रखा।
आलिया के लिए हॉलीवुड प्रोजेक्ट रहा मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया ने बताया कि यह मेरा पहला हॉलीवुड बिग इंग्लिश पिक्चर एक्सपीरियंस था। मेरे लिए यह थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि मैं पहली बार एक्शन फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थी। साथ ही मैं प्रेग्नेंट भी थी तो मेरे लिए कई सारी चीजों को एक साथ संभालना किसी टास्क से कम नहीं रहा।

जून में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

आलिया ने पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सोनोग्राफी करवाते हुए एक फोटो शेयर की थी। फोटो में रणबीर कपूर में उनके साथ नजर आ रहे थे। आलिया ने कैप्शन में लिखा, “हमारा बेबी जल्द आने वाला है।” आलिया और रणबीर ने क्लोज फ्रेंड्स एंड फैमिली के बीच 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी।
को-स्टार्स ने रखा आलिया का ख्याल

आलिया ने कहा, “मेरे को-स्टार्स गैल गैडट और जेमी डोर्नन समेत पूरी टीम ने मेरे लिए इसे बहुत आसान और कंफर्टेबल बना दिया था। यह एक ऐसा एक्सपीरियंस था जो मैं कभी नहीं भूल सकती हूं, क्योंकि मुझे फिल्म के सेट पर बहुत अच्छे से ट्रीट किया गया था।” साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया है।
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस समय आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म को आलिया और शाहरुख खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रामी की प्रेम कहानी’ है।
