in ,

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद किस पंजाबी गीतकार को मिली धमकी

Which Punjabi lyricist received threats after Sidhu Moosewala's death?
Which Punjabi lyricist received threats after Sidhu Moosewala's death?

जानी पंजाब के नामी गीतकार में से एक माने जाते हैं। उन्हें हार्डी संधू के साथ किए ‘बिजली-बिजली’ और ‘तितली’ जैसे गानों से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई पंजाबी स‍िंगर्स/ कलाकार सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं। मीका सिंह ने भी इस बारे में बीते दिनों बयान दिया था, उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अब पंजाब के फेमस गीतकार और सिंगर की जान को खतरा बताया जा रहा है। सिंगर ने पंजाब के डीजीपी और मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की है। जानी ने गैंगस्टरों से अपनी जान को खतरा बताया है।

मुझे जान का खतरा – जानी

स‍िंगर जानी ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। जानी ने बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी वजह से सिंगर ने अपने परिवार को भी विदेश में शिफ्ट कर दिया है। जानी के अनुसार उनके मैनेजर की भी जान को खतरा है। ऐसे में उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर सारे मामले की जानकारी दी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। अपनी इस चिट्ठी में जानी ने लिखा कि कि वह बीते कई सालों से पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं।

जुलाई में कार का हुआ था एक्सीडेंट

जानी पंजाब के नामी गीतकार में से एक माने जाते हैं। उन्हें हार्डी संधू के साथ किए “बिजली” और “तितली” जैसे गानों से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। पिछले महीने जुलाई में जानी की कार का एक्सीडेंट हुआ था, उनकी फॉर्च्यूनर कार दूसरी कार से टकरा गई थी। जिसके बाद इस जान के खतरे की बात सामने आना काफी हैरत में डालता है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Which actress won the hearts of fans wearing Kolhapuri slippers, bracelets and jhumkas in hand

कोल्हापुरी चप्पल, हाथ में कंगन और झुमका पहन किस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल

This story should also end', on what said Smriti Irani

यह किस्सा भी खत्म हो’, किस बात पर ऐसा बोलीं स्मृति ईरानी