in ,

सिद्धू मूसेवाला का करीबी अब गैंगस्टर के निशाने पर

Sidhu Moosewala's close friend now on target of gangster
Sidhu Moosewala's close friend now on target of gangster

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद उसके करीबी को धमकी मिलने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब मूसेवाला के करीबी की भी रेकी की जा रही है और उसे काफी दिनों से धमकियां भी मिल रही हैं। रेकी करने वाले की तस्वीरे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई हैं। इसमें एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए रेकी कर रहा है जिसके बाद से मूसेवाला के करीबी की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।

लगातार मिल रही धमकियां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कीरीबी को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने उसके घर के आसपास कड़े सुरक्षा के प्रबंध कर दिए हैं। इससे पहले एक वीडियो जारी करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी कहा था कि सिद्धू मूसेवाला ने अपनी जिन्दगी बचाने के लिए अपने करीबी साथी के जरिए 2 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी।

करीबी ने पुलिस को की शिकायत

पीड़ित करीबी ने पुलिस को अपनी शिकायत कर दी है और सी.सी.टी.वी. फुटेज भी दी है जिसके बाद से पुलिस ने उसके घर के आस पास सुरक्षा कड़ी कर दी है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Why makers want to release Vicky Kaushal's film on OTT

विक्की कौशल की फिल्म को आखिर क्यों OTT पर रिलीज करना चाहते हैं मेकर्स

Director made a big disclosure about free treatment in PGI

PGI में मुफ्त इलाज को लेकर डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा