इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि किसी वजह से शहनाज को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
शहनाज ने सलमान को किया अनफॉलो
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शहनाज अब सलमान की फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। साथ ही यह भी खबरें आई थीं कि शहनाज ने सलमान को अपनी इंस्टाग्राम फॉलो लिस्ट से भी हटा दिया है, लेकिन शहनाज अभी भी सलमान को फॉलो करती हैं। मीडिया रिपोर्ट में इन सारी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा गया है, “यह सारी अफवाहें बिना सर पैर की हैं। शहनाज अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं।”

फिल्म को फरहाद सामजी करेंगे डायरेक्ट

इस साल के शुरुआत में शहनाज ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस को फिल्म में राघव जुयाल के अपोजिट कास्ट किया गया था। अगर शहनाज इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होती हैं, तो ये फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम के भी प्रोजेक्ट का हिस्सा होने की खबरें आई थीं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का टाइटल बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है। हालांकि, इसके बारे में मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं।
‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलर हुईं शहनाज

शहनाज गिल के वर्कफ्रंट पर इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। एक्ट्रेस पहले ही कई पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और उनकी पंजाब में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शहनाज, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुकी हैं।
