in ,

सलमान खान संग अनबन की खबरों पर शहनाज़ गिल को आई हंसी

Shahnaz Gill laughed at the news of rift with Salman Khan
Shahnaz Gill laughed at the news of rift with Salman Khan

शहनाज गिल को लेकर खबरें थीं कि वो फिल्म भाईजान से बाहर हो गई हैं। उन्होंने सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। इन सभी चर्चाओं के बीच अब सबकी चहेती शहनाज का रिएक्शन आ गया है।

एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। सुनने में आया था उन्हें उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं शहनाज गिल और सलमान खान के बीच अनबन की अटकलें सुनने को मिलीं। शहनाज के सलमान खान को  इंस्टा पर अनफॉलो करने की बात भी सामने आई। इन सभी अटकलों पर अब शहनाज गिल ने चुप्पी तोड़ी है।

शहनाज गिल का आया रिएक्शन

शहनाज गिल का रिएक्शन

इन सभी अटकलों को सुनकर शहनाज को हंसी आ रही है। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट में लिखा- LOL! पिछले कुछ हफ्तों से ये अफवाहें मेरे रोजाना का एंटरटेनमेंट बन रही हैं। मैं इंतजार नहीं कर पा रही कि लोग मेरी फिल्म देखें और यकीनन मुझे भी इस फिल्म में. शहनाज गिल के इस जवाब से साफ है कि वो .अपनी बॉलीवुड डेब्यू मूवी भाईजान से बाहर नहीं हुई हैं। वे फिल्म का पूरी तरह से हिस्सा हैं। उनके इस मूवी से बाहर निकलने की सभी अटकलें झूठी हैं।

फैंस ने ली चैन की सांस

शहनाज  गिल के रिएक्शन के बाद उनके फैंस को तसल्ली मिली होगी। क्योंकि वे भी शहनाज गिल को लेकर आई खबर से शॉक्ड थे। शहनाज गिल को लेकर आई खबर से शॉक्ड थे। शहनाज गिल फिल्म भाईजान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अभी तक इस फिल्म का हिस्सा होने की बात शहनाज ने ऑफिशियली कंफर्म.नहीं की है। ना ही सलमान खान ने. मगर शहनाज के हालिया जवाब ने इशारों इशारों में काफी कुछ कह दिया है। पिछले दिनों शहनाज की तस्वीर भी सामने आई थी। जिसमें वे फिल्म भाईजान के सेट पर गजरा लगाए दिखी थीं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Gippy Grewal's son was offered 'Lal Singh Chaddha'

गिप्पी ग्रेवाल के बेटे को ऑफर हुई थी ‘लाल सिंह चड्ढा’

The actress was seen doing action sequences with Sidharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन सीक्वेंस करती दिखीं एक्ट्रेस