in ,

जॉनसन एंड जॉनसन बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री

Johnson & Johnson will stop selling baby powder
Johnson & Johnson will stop selling baby powder

जॉनसन एंड जॉनसन ब्रिटेन की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी 2023 में वैश्विक स्तर पर बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर देगी। गुरुवार को ड्रग मेकर ने कहा कि अमेरिका में चल रहे हजारों कंज्यूमर सेफ्टी केस के चलते प्रॉडक्ट की बिक्री बंद कर दी गई है। कंपनी ने कहा कि बेबी पाउडर पहले से ही दुनिया भर के देशों में बेचा जाता है लेकिन अब इसे दुनियाभर में पोर्टफोलियो हटा दिया जाएगा।

अमेरिका और कनाडा में पहले ही बंद

कंपनी ने 2020 में अमेरिका और कनाडा में अपने पाउडर की बिक्री कर दी थी। इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार का हानिकारक फाइबर मिला था, जिसे कैंसर होने की वजह माना जा रहा था। इस मामले में कंपनी पर 35 हजार महिलाओं ने बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में केस किए थे। इसकी वजह से अमेरिका में इसकी मांग काफी कम हो गई थी। इस पर कंपनी ने 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया, लेकिन आज भी ब्रिटेन सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रही है।

करीब 15 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना

अमेरिका की एक कोर्ट ने ओवरीन कैंसर होने के कारण इस पाउडर पर 15 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। कंपनी पर आरोप था कि अपने प्रोडक्ट्स पर एस्बेस्टस मिलाती है। जज ने अपने आदेश में यह तक कह दिया था कि कंपनी ने जो अपराध किया है उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती, लेकिन जब अपराध बड़ा है तो हर्जाना भी बड़ा ही होना चाहिए। कोर्ट रूम में और कैपिटल हिल पर कंपनी ने बार-बार कहा है कि उसके प्रॉडक्ट सुरक्षित हैं और इससे कैंसर नहीं होता है। 1894 से बेचा जा रहा जॉनसन बेबी पाउडर कंपनी की परिवार के अनुकूल छवि का प्रतीक बन गया।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Nitish's attitude became tough as soon as the camp changed

खेमा बदलते ही नीतीश के कड़े हो गए तेवर

Government's big decision for SC students

SC विद्यार्थियों के लिए मान सरकार का बड़ा फैसला