स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंधों पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह दावा अशोक थापर ने किया है जोकि शहीद सुखदेव थापर के रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुफिया एजेंसियों द्वारा जानकारी मिली है कि शहीद सुखदेव थापर को बम से उड़ा दिया जाएगा। आपको बता दें कि लुधियाना के चौड़ा बाजार में सुखदेव थापर का पैतृक घर है। पैतृक घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस ने मुस्तेदी से काम कर रही है। पुलिस ने घर के चारों और सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बी.जे.पी. नेता जे.पी. नड्डा ने क्या कहा
इस बीच शहीद सुखदेव थापर के रिश्तेदार अशोक थापर का कहना है कि सुखदेव के पैतृक घर की सांभ-संभाल नहीं की जा रही है। इस घर में लोग नतमस्तक होते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले बी.जे.पी. नेता जे.पी. नड्डा यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस घर को कई बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। शहीद सुखदेव थापर के इस घर को स्पेशल टारगेट किया जा रहा है।

खुफिया एजेंसियों की ओर से

शहीद सुखदेव थापर के घर को बम से उड़ाना चिंता का विषय बना हुआ है। खुफिया एजेंसियों की ओर से भी इनपुट आ रहे हैं। बता दें कि पहले लुधियाना के रेलवे अधिकारी के डी.एस.पी. ने पुष्टि की थी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को पंजाब के सी.एम. मान भी स्वतंत्रता दिवस के समागम में पहुंच रहे हैं जिसके चलते शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं और पुलिस हर तरह से पैनी नजर रखे हुए है।
