in ,

तेजी से वजन घटाने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

Try these easy home remedies for fast weight loss
Try these easy home remedies for fast weight loss

वजन कम करने के लिए अक्सर लोग फैंसी डाइट्स फॉलो करते हैं या जिम ज्वाइन करते हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके भी वजन कम कर सकते हैं। यदि आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो इसके लिए आपको अपनी जीवनशैली और खानपान की आदतों में कुछ बदलाव करने होंगे।

आजकल की सुस्त जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों के कारण अधिकाँश लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक में मोटापे की बीमारी देखी जा रही है। मोटापा ना सिर्फ देखने में बुरा लगता है बल्कि अपने साथ कई अन्य बीमारियाँ भी लेकर आता है। अक्सर लोग वजन कम करने के लिए फैंसी डाइट्स फॉलो करते हैं या जिम ज्वाइन करते हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके भी वजन कम कर सकते हैं। यदि आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो इसके लिए आपको अपनी जीवनशैली और खानपान की आदतों में कुछ बदलाव करने होंगे। आज हम आपको वजन कम करने के कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं –

नाश्ते में प्रोटीन लें

सुबह ऑफिस – कॉलेज जाने की जल्दबाजी में हम अक्सर ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं। लेकिन आपकी यह आदत आपके बढ़ते वजन का कारण बन सकती है। न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार सुबह की शुरुआत प्रोटीन और फाइबर युक्त नाश्ते के साथ करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होगा और आपको कम भूख लगेगी।

खाने में लाल मिर्च शामिल करें

आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन आप मिर्च खाकर वजन घटा सकते हैं। एक शोध में पाया गया है कि लाल मिर्च के सेवन से भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दरअसल, लाल मिर्च में कैप्साइसिन नामक तत्व होता है जिससे ज़्यादा कैलोरीज़ बर्न होती हैं। अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो अपने खाने में लाल मिर्च को शामिल करें।

छोटी प्लेट में खाना खाएं

अक्सर हम खाना परोसते समय खाने की प्लेट के रंग और साइज पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेट लॉस के लिए आपकी प्लेट का रंग भी मायने रखता है। जी हाँ, एक शोध में पाया गया कि नीले रंग की प्लेट में खाना खाने से भूख जल्दी शांत होती है। दरअसल, नीला रंग ऊर्जा का स्त्रोत होता है इसलिए इस रंग की प्लेट में खाना खाने से भूख जल्दी शांत होती है। इसके साथ ही खाना हमेशा छोटी प्लेट में ही खाना चाहिए। ऐसा करने से आप कम भोजन करेंगे।

मिंट टी पिएँ

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो मिंट टी का सेवन करें। अगर आपको भूख ज़्यादा लगती है तो मिंट टी पिएँ क्योंकि मिंट की महक और स्वाद से भूख कंट्रोल करने में मदद मिलती है। आप खाने से एक घंटे पहले या दिन में कभी भी मिंट टी का सेवन कर सकते हैं। मिंट टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जिससे शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं और वेट लॉस में मदद मिलती है।

भोजन करने के तुरंत बाद न नहाएं

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे रात को सोने से पहले नहाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि भोजन करने के तुरंत बाद न नहाएं। खाने के तुरंत बाद नहाने से डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म कमजोर होता है। इससे शरीर का तापमान कम होता है और पेट की ओर ब्‍लड फ्लो भी धीमा हो जाता है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
'One MLA one pension' bill implemented

‘एक विधायक एक पेंशन’ बिल लागू

Follow these home remedies to get rid of constipation problem

कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये घरेलु नुस्के