in ,

पंजाब में बुढ़ापा पेंशन को लेकर अहम खबर

Important news regarding old age pension in Punjab
Important news regarding old age pension in Punjab

आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आटा दाल स्कीम की होम डिलवरी शुरू करने जा रही और साथ ही अब सरकार बुर्जुगों की बुढ़ापा पैंशन की भी होम डिलवरी करेगी। यानि पैंशन लेने के लिए बुर्जुगों को बैंकों की लंबी लाईनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा।

अब नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाईनों में

लोकहित के लिए इस स्कीम को शुरू करने की जानकारी मुखयमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को आम आदमी क्लीनिक शुरू करने के बाद सांझा की। मुखयमंत्री ने बताया कि बुढ़ापा व विधवा पैंशन के लाभपात्रियों को पैसे लेने में आने वाली परेशानियों को मुखय रखते हुए सरकार ने इस स्कीम को भी होम डिलवरी से जोडऩे का फैसला किया है।

बुढ़ापा व विधवा पैंशन की होम डिलवरी

उन्होने कहा कि बुर्जुगों को बैंक में जाकर लाईन में लगना और कोई दस्तावेज कम पड़ गया तो उसे लेने के लिए वापिस घर जाना पड़ता है। कई बार बैंक में पैसा नहीं होता और 2 बजे के बाद कईयों को कैश नहीं मिलता। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार इस तरह की बंदिशें खत्म करने लगी है। मान ने कहा कि अब बुर्जुगों को पैंशन लेने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा बल्कि इसकी भी होम डिलवरी होगी। सरकार की ओर से ही लाभपात्री के घर पर स्टाफ आएगा और बायोमीट्रीक अंगूठा लगवाकर पैंशन दे जाएगा।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Target killing again in Kashmir

कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग

Box Office Collection of Lal Singh Chaddha and Raksha Bandhan

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन