बीजेपी ने नई संसदीय बोर्ड कमेटी का ऐलान करते हुए सूची जारी की है। जानकारी के अनुसार यह 11 मैंबरी कमेटी होती इसमें बड़े चेहरों को शामिल किया जाता है।
कमेटी में बदलाव
बीजेपी ने बदलाव करते हुए इस कमेटी में पंजाब से सिख चेहरा शामिल किया है। रोपड़ से बीजेपी विधायक इकबल सिंह लालपुरा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई।

बड़े चेहरे शामिल नहीं है इस कमेटी में
इस बार बड़े चेहरे नितिन गड़करी और शिवराज चौहान को इस बार इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया। इकबाल सिंह लालपुरा पंजाब से इकलौता सिख चेहरा है जिन्हें संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है।
