in ,

फिर अपने ही अंदाज में दिखे लालू और क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी को

Then Lalu was seen in his own style and what did he say to Prime Minister Modi
Then Lalu was seen in his own style and what did he say to Prime Minister Modi

लालू प्रसाद यादव लंबी बीमारी और चोट के कारण अभी तक दिल्ली में थे। इस दौरान लालू मीडिया से नहीं मिल रहे थे और न ही उनका कोई बयान सामने आया था। हालांकि, अब खबर है कि आज ही लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं। यहां आते ही वह नीतीश कुमार से भी मिल सकते हैं।

हटाना है, तानाशाह मोदी को हटाना है

बिहार में बदले समीकरण और कैबिनेट विस्तार के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान लालू यादव अपने पुराने ही अंदाज में दिखाई दिए। 2024 के समीकरण को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा, तानाशाह सरकार को हटाना है। मोदी को हटाना है।

नए मंत्रिमंडल पर भी दिया जवाब

लालू यादव ने बिहार के नए मंत्रिमंडल पर लगे आरोपों पर भी जवाब दिया। भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या है? वह झूठे हैं। कोई मामला नहीं है। दरअसल, बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने कल ही शपथ ली है और कल ही उन्हें अपहरण के एक मामले में कोर्ट में सरेंडन होना था। इस मामले के बाद से विपक्ष उन पर हमलावर है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
BJP spokesperson took a jibe at Salman-Shahrukh-Akshay

भाजपा प्रवक्ता ने सलमान-शाहरुख-अक्षय पर कसा तंज

Firing between Jaggu Bhagwanpuria gang and police

जग्गू भगवानपुरिया गैंग और पुलिस के बीच फायरिंग