in ,

केजरीवाल का अहंकार दिल्ली के लोग करेंगे चकनाचूर – बीजेपी

Kejriwal's arrogance will be shattered by the people of Delhi: BJP
Kejriwal's arrogance will be shattered by the people of Delhi: BJP

सोमवार को भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस दावे को ‘‘अनर्गल” करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी से जुड़ने के एवज में उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है।

भ्रष्टाचार के मामले से भटकाने का प्रयासभाजपा

भाजपा ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की बयानबाजी कर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले को भटकाने का प्रयास कर रही है।

नीयत खोटी है, सोच छोटी हैगौरव भाटिया

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इतना ही कहूंगा कि जिनकी नीयत खोटी है, सोच छोटी है उनको कोई क्या तोड़ेगा?”

जनता के एक-एक पैसे की वसूली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका अहंकार तो दिल्ली की जनता तोड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सब अनर्गल बातें करना बंद कीजिए। आपको अगर इस बात का अहंकार है कि भ्रष्टाचार करके जनता के पैसे लूटकर उत्तर भी नहीं देंगे। तो आपका अहंकार भी टूटेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता के एक-एक पैसे की वसूली हो।” बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है।

‘‘साजिशकर्ताओं और भ्रष्ट लोगों” के सामने कभी नहीं झुकेंगे सिसोदिया

भाटिया ने दावा किया कि भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल चुप हैं क्योंकि वह ‘‘निरूत्तर” हैं। उन्होंने कहा कि उठाए जा रहे सवालों के जवाब में आप नेताओं के अलग-अलग वक्तव्य सामने आते हैं जिनमें ‘‘ना तो ईमानदारी है और ना ही कोई तालमेल है।” सिसोदिया ने इससे पहले दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें खुद से जुड़ने पर उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया है। सिसोदिया ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि वह ‘‘साजिशकर्ताओं और भ्रष्ट लोगों” के सामने कभी नहीं झुकेंगे।

भाजपा चिमटे से भी नहीं छुएगी – रमेश बिधूड़़ी

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है – ‘आप’ छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ CBI और ED के सारे मामले बंद करवा देंगे।” दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़़ी ने आप नेताओं पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को भटकाने के लिए उसके नेता ‘‘इधर-उधर की बात” कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को, देशद्रोही व्यक्ति को भाजपा चिमटे से भी नहीं छुएगी।” सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया के घर पर छापा मारा था।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
This big guarantee will be given to the public if the government is formed: Kejriwal

सरकार बनी तो जनता को देंगे ये बड़ी गारंटी: केजरीवाल

Kashmir files not behind killings of Kashmiri Pandits in Valley: Anupam Kher

घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के पीछे कश्मीर फाइल्स नहीं: अनुपम खेर