in ,

दिल्ली में कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद डेंगू का कहर

Dengue havoc after corona and monkeypox in Delhi
Dengue havoc after corona and monkeypox in Delhi

कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब दिल्ली में डेंगू ने भी अपनी रफ्तार तेज कर ली है। अब सब लोग डेंगू मच्छर से डरने लग गए है। दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट में राजधानी में 20 अगस्त 2022 तक डेंगू के 189 मामले सामने आ चुके हैं। अगस्त महीने में लगातार मानसून की बारिश होने से डेंगू के मामले बढ़ने लग गए।

मॉनसून में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ी

इससे पहले जुलाई महीने तक 2017 में 185 मामले सामने आए थे। डेंगू के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि मॉनसून में मच्छरों के चलते डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि इस साल अब तक एक भी डेंगू मरीज की मौत नहीं हुई है।

200 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए

नगर निगम के 12 जोन में डेंगू के इतने मामले सामने आए हैं कि दिल्ली में डेंगू पर रोकथाम लगाने के लिए 200 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। नगर निगम ने साथ ही यह भी आदेश दिए है कि जहां मच्छर मिल रहे हैं वहां तुरंत छिड़काव किया जाए।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
HC Chief Justice furious after seeing children begging on the streets

सड़कों पर बच्चों को भीख मांगते देख भड़के HC के चीफ जस्टिस

Big relief to Satyendra Jain's wife Poonam Jain

सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को बड़ी राहत