in ,

सिसोदिया-केजरीवाल दोनों शराब घोटाले में शामिल

Sisodia-Kejriwal both involved in liquor scam
Sisodia-Kejriwal both involved in liquor scam

कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली के प्रमुख सचिव के रिपोर्ट देने और सारे साक्ष्य उनके विरुद्ध होने के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल उनका बचाव कर उन्हें भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, जिससे यह साफ है कि दोनों नेता इस शराब कांड में शामिल हैं।

ईमानदारी से भ्रष्टाचार तक का सफर

बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल सरकार ने ईमानदारी से भ्रष्टाचार तक का सफर बहुत जल्दी तय किया है।

गली मोहल्लों में शराब के ठेके खोलने की नीति

इस सरकार ने दिल्ली को बर्बाद करने के लिए गली मोहल्लों में शराब के ठेके खोलने की नीति बनाई और एक बोतल के साथ मुफ्त बोतल देकर घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति ने दिल्ली को राजस्व के हिसाब से ज्यादा पैसा मिलने की बात की जा रही थी तो उस नीति को फिर वापस क्यों लिया गया। नीति गलत थी तो फिर आबकारी मंत्री के खिलाफ कारर्वाई क्यों नहीं होनी चाहिए।

नेताओं का नाम करे उजागर

सिसोदिया कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का उनके विधायकों को फोन आ रहे है तो फोन करने वाले नेताओं का नाम भी उजागर होना चाहिए।

भ्रष्टाचारी मंत्री का बचाव और उन्हें भारतरत्न देने की मांग

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री जेल गये तो इसको लेकर खूब ढोल पीटा गया गया लेकिन जिस व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के मुख्य सचिव रिपोर्ट देते हैं उन उपमुख्यमंत्री को बचाने के लिए केजरीवाल खुद सामने आकर उनका बचाव करने लगते हैं। इससे साफ है कि केजरीवाल भी इस मामले में शामिल है इसलिए भ्रष्टाचारी मंत्री का बचाव कर उन्हें भारतरत्न देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में शराब घोटाले की बात हो रही है तो इसमें शिक्षा नीति और स्वास्थ्य नीति को क्यों लाया जा रहा है।

दिल्ली की स्वास्थ्य नीति और शिक्षा पर सवाल

स्वास्थ्य नीति यदि बहुत अलग थी तो दिल्ली में कोरोना के समय बेड नहीं मिलने के कारण सड़कों पर तड़पते हुए लोगों क्यों दम तोड़ रहे थे। इसी तरह से दिल्ली की शिक्षा की बात करने वालों को भी समझना चाहिए कि दिल्ली के बोर्ड के परिणाम देश के पहले 10 राज्यों में भी शामिल नहीं है जबकि पहले स्थिति इसके विपरीत थी।

भाजपा ने शराब नीति का फायदा उठाया

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर भी हमला किया और कहा कि उसने भी शराब नीति का फायदा उठाया और शराब माफियाओं से जमकर के चंदा लिया। यही वजह है कि भाजपा इस मामले में कभी मुखर नहीं रही और अब कांग्रेस के प्रयास से मामला सामने आया तो बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
A big gift given to Punjabis by inaugurating Cancer Hospital

कैंसर अस्पताल का उद्धाटन कर पंजाबियों को दी बड़ी सौगात

Arrest warrant issued against Dancer Sapna Choudhary

डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी