मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया और गायक मनकीरत औलख बंबीहा गैंग के निशाने पर हैं। बंबीहा गैंग ने एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट डाल इन्हें जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दें कि सुल्तान दविंदर बंबीहा नाम के अकाउंट से यह धमकी दी गई है इसके बाद पंजाब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मारे बिना रूह को चैन नहीं मिलेगा
पोस्ट में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए होने वाले कैंडल मार्च में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो। उन्होंने मनकीरत औलख को धमकी देते हुए कहा कि हर हाल में उसे मार कर रहेंगे, उन्हें मारे बिना हमारी रूह को शांति नहीं मिलेगी।



