in ,

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान

Big announcement of CM Arvind Kejriwal
Big announcement of CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की तारीफ की और कहा जहां एक ओर पूरे देश में अन्य सरकारें पक्की सरकारी नौकरियां खत्म करके संविदा कर्मचारी भर्ती कर रही हैं, वहीं पंजाब की “आप ” सरकार ने संविदा कर्मियों को पक्का करना शुरू किया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की बड़ी घोषणा

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस वाले दिन एक बहुत बड़ी घोषणा की थी। यह घोषणा न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने 8736 संविदा टीचर्स पक्के करने की घोषणा की थी। यह देश में पहली बार हो रहा है।

सरकारी नौकरी खत्म करो और सरकारी पदों पर भर्ती मत करो

सीएम ने कहा कि पूरे देश में हवा यह चल रही है कि सरकारी नौकरी खत्म करो, सरकारी पदों पर भर्ती मत करो और उनकी जगह कच्चों को लगाओ और उनकी पूरी जिंदगी संविदा कर्मचारी के तौर पर बीत जाती है। पहली बार पूरे देश में किसी सरकार ने भगवंत मान जी की सरकार ने 8736 टीचर्स पक्का किया। पंजाब में और भी संविदा कर्मचारी हैं उन को पक्का करने पर मान साहब की सरकार काम कर रही है।

सरकार हार गई तो कर्मचारियों के साथ होगा धोखा

AAP नेता ने कहा कि थोड़ा समय इसलिए लग रहा है ताकि कल को कोर्ट में कोई उसको चुनौती दे तो मामला टिक जाए वरना आज खानापूर्ति करने के लिए दिखाने के लिए कर दिया और कल को कोर्ट में मामला जाएगा और सरकार के हार गई तो कर्मचारियों के साथ धोखा हो जाएगा। इनमें कई कर्मचारी ऐसे थे जो पिछले 10 से 15 सालों से धरने प्रदर्शन कर रहे थे टंकी पर चढ़े हुए थे। कुछ की उम्र भी ज्यादा हो गई थी लेकिन उनको रियायत दी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में जगह-जगह राज्य सरकार, केंद्र सरकार सरकारी नौकरी एक के बाद एक खत्म करती जा रही है। जब भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ रही है हर राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो सरकारी नौकरी भी बढ़नी चाहिए वह कम कैसे हो सकती है। लेकिन एक पैटर्न चल रहा है कि सरकारी नौकरी खत्म करके संविदा कर्मियों को लाया जा रहा है।

पक्के कर्मचारियों के प्रति लोगों की धारणा गलत

AAP नेता ने कहा- एक धारणा है कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते यह बिल्कुल गलत है। दिल्ली के अंदर हमने दिखाया कि शिक्षा क्रांति उन्हीं पक्के टीचर्स और गेस्ट टीचर्स की वजह से आई। दिल्ली में लगभग 60, 000 टीचर्स काम कर रहे हैं।

सीएम ने कहा- पहले इन टीचर्स को दिल्ली में बदनाम किया जाता था कहा जाता था सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती टीचर आते हैं पेड़ के नीचे बैठकर महिलाएं स्वेटर बुनती रहती हैं उन्हीं टीचर से शिक्षा क्रांति करके दिखायी. हमारे उन्हीं सरकारी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ ने कमाल करके दिखाया है , तो यह कहना गलत है कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Kangana Ranaut attacks Karan Johar over Brahmastra

कंगना रनौट ने ब्रह्मास्त्र को लेकर किया करण जौहर पर हमला

After Rishabh Pant, Urvashi fell on this Pakistani player

ऋषभ पंत के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर फिदा हुईं उर्वशी