in ,

स्वरा भास्कर ने शाहरुख और आदित्य चोपड़ा पर लगाए इल्जाम

Swara Bhaskar blames Shahrukh and Aditya Chopra
Swara Bhaskar blames Shahrukh and Aditya Chopra

स्वरा भास्कर अपनी फिल्मो से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का नया बयान सामने आया है, जिसमें वो शाहरुख और आदित्य पर इल्जाम लगा रही हैं कि दोनों ने मिलकर मेरी लव लाइफ कर दी बरबाद कर दी है। इनकी वजह से आज तक मुझे मेरा पार्टनर नहीं मिल पाया।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म पर लगाया इल्जाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर ने कहा कि मैं आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान को अपनी लव लाइफ खराब करने का जिम्मेदार ठहराती हूं। मैंने छोटी उम्र में शाहरुख की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देख ली थी, तब से ही मैं अपनी जिंदगी में राज को तलाश रही हूं। एक ऐसा इंसान जो शाहरुख की तरह दिखता हो, लेकिन राज हो। लेकिन मुझे ये बात समझने में काफी समय लग गया कि असल जिंदगी में कोई राज है ही नहीं। यही वजह है कि मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप के मामले में अच्छी हूं। आगे स्वारा ने कहा कि सिंगल रहना कठिन है मगर पार्टनर खोजना कचरा छानने के जैसा है।

‘जहां चार यार’ में नजर आएंगी स्वरा

स्वरा जल्द ही फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आने वाली हैं। स्वारा साल 2018 में ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आईं थी, ऐसे में कई सालों बाद स्वारा पर्दे पर नजर आएंगीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्वरा ने यह बात कही, जिसके बाद वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि इस फिल्म में स्वरा के अलावा पूजा चोपड़ा, मेहर विज और शिखा तलसानिया लीड रोल में नजर आएंगी। ‘जहां चार यार’ फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह एक वुमन सेंट्रिक फिल्म है।

‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी स्वरा

इसके अलावा स्वरा भास्कर फिल्म ‘मिसेज फलानी’ में भी नजर आएंगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Encounter between police and Lawrence Bishnoi-Goldy Brar gang

पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के बीच एनकाउंटर

I don't want to do a film with Shahrukh Khan - Ali Zafar

शाहरुख खान के साथ नहीं करना चाहते फिल्म – अली जफर