बेंगलरु शहर में कहीं पास में जाने के लिए भी ज्यादा समय लेकर घर से निकलना पड़ता है। क्योकि बेंगलरु मे सबसे ज्यादा ट्रैफिक माना जाताा है। इस ट्रैफिक जाम के चलते एक डॉक्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस डॉक्टर ने अपने मरीज की जान बचाने के लिए असामान्य फैसला लिया और लोग डॉक्टर की इस भावना से बहुत प्रभावित है।
इमरजेंसी सर्जरी के लिए डॉक्टर ने लगाई 3 किलोमीटर की दौड़
30 अगस्त को मणिपाल अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार एक मरीज की सर्जरी करने जा रहे थे। जब वह सराजपुर-मराठल्ली रोड पर पहुंचे तो भारी जाम में फंस गए। खुद को जिम्मेदार समझते हुए डॉक्टर नंदकुमार ने अपनी गाड़ी वही छोड़ दी और महिला की सर्जरी करने के लिए 3 किलोमीटर दोड़ते हुए अस्पताल पहुंचे।

भारी ट्रैफिक को देखते हुए कार ड्राइवर के पास छोड़ी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डाॅ नंदकुमार नेे कहा, ‘मैं हर दिन सेंट्रल बंगलुरु से सरजापुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल्स जाता हूं, जो शहर के दक्षिण पूर्व में है। मैंने सर्जरी के लिए घर से टाइम से निकला था, मेरी टीम पूरी तरह से तैयार थी और सर्जरी करने के लिए मेरे हाॅस्पिटल पहुंचने का इंतजार कर रही थी। भारी ट्रैफिक को देखते हुए, मैंने अपनी कार ड्राइवर के साथ छोड़ने का फैसला किया और अस्पताल की ओर दौड़ने लगा, जिससे की समय पर पहुंच सकूं।
डॉक्टर की टीम ऑपरेश के लिए तैयार थी
डॉक्टर नंदकुमार की टीम, जो मरीज को एनेस्थीसिया देने के लिए तैयार थी, उनके ऑपरेशन थियेटर में पहुंचते ही हरकत में आ गई। बिना किसी देरी के, ऑपरेशन करने के लिए उन्होंने सर्जिकल पोशाक पहना और सफलतापूर्वक इसे पूरा कर लिया। डॉ नंदकुमार मणिपाल अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कंसल्टेंट हैं, महिला रोगी को तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी, क्योंकि वह लंबे समय से पित्ताशय की बीमारी से पीड़ित थी।
