in ,

हिना खान का स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका दर्द

Remembering Hina Khan's Struggle Days Pain Spoiled
Remembering Hina Khan's Struggle Days Pain Spoiled

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसज में से एक हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स भी हैं। हिना आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत और स्ट्रगल किया है। हिना के पास अब काम की कमी नहीं है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अच्छा रोल पाने के लिए प्रोडक्शन हाउसेज के चक्कर लगाने पड़ते थे। इतना ही नहीं हिना खान को उनके सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था।

कश्मीरी भाषा पर अच्छी पकड़ है – हिना खान

हिना खान कश्मीरी हैं, कश्मीरी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है। हिना ने बताया था कि एक शो में कश्मीरी लड़की का कैरेक्टर प्ले करना था, ऐसे में उनकी इच्छा थी कि वो उस शो का हिस्सा बनें। हालांकि, उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया। हिना ने सेलेक्शन ना होने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, तो जो उनको पता चला उससे उनके होश उड़ गए।

मेकर्स को सिर्फ गोरी लड़की से मतलब था – हिना खान

हिना खान को कहा गया कि आप बेशक कश्मीर से हो, भाषा की जानकारी भी है, लेकिन आपका रंग सांवला है। ऐसे में उस कैरेक्टर के लिए आप बिल्कुल फिट नहीं हो। हिना खान ने बताया कि मेकर्स को सिर्फ गोरी लड़की से मतलब था और कुछ नहीं।

हर तरह के रोल को करना चाहती है – हिना खान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिना ने कहा कि वो सिर्फ सकारात्मक कैरेक्टर प्ले करने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आई हैं। वो चाहती हैं कि हर तरह के रोल करने का उन्हें मौका मिले। कहीं ना कहीं यही वजह थी कि उन्होंने कसौटी जिंदगी की-2 में निगेटिव रोल निभाया था।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Doctor stuck in traffic ran 3 km

ट्रैफिक में फंसे डॉक्टर ने लगाई 3 किलोमीटर दौड़

Salman's father was kicked out by the producer

सलमान के पिता को प्रोड्यूसर ने धक्के मार कर दिया था बाहर