in ,

उर्फी जावेद की एक्स बॉयफ्रेंड पारस के साथ कैसी थी बॉन्डिंग

How was Urfi Javed's bonding with ex-boyfriend Paras
How was Urfi Javed's bonding with ex-boyfriend Paras

सोशल मीडिया ने अगर सही मायने में किसी को स्‍टार बनाया है तो वो हैं उर्फी जावेद। आज हम पारस कलनवात के साथ उर्फी के पास्‍ट रिलेशनशिप पर एक नजर डालते हैं।

उर्फी जावेद और पारस कलनावत दोनों कभी एक दूसरे के प्‍यार में पागल हुआ करते थे। खुल्‍लमखुल्‍ला इश्‍क फरमाते थे। उनकी पुरानी साथ की तस्‍वीरों को देखकर आप समझ जायेगे की दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे। सही मायने में अगर सोशल मीडिया ने किसी को स्‍टार बनाया है तो वो हैं उर्फी जावेद।

‘मेरी दुर्गा’ में पारस और उर्फी ने साथ काम किया था

उर्फी और पारस एक टीवी सीरियल के सेट पर मिले थे। दोनों ने ‘मेरी दुर्गा’ में साथ काम किया था और इस दौरान ही उन्‍हें असल जिंदगी में भी प्‍यार हो गया।

डेटिंग के तीन महीने के भीतर ही रिलेशनशिप किया ऑफिशियल

डेटिंग के तीन महीने के भीतर ही उर्फी और पारस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया। उनको साथ में रोमांटिक पोज देते हुए फोटो क्लिक कराना बहुत पसंद था।

साथ में बेहद क्‍यूट लगते थे दोनों

उर्फी और पारस की साथ में कई ऐसी तस्‍वीरें हैं, जिनमें उन्‍हें एक दूसरे में खोए हुए देखा जा सकता है। दोनों साथ में बेहद क्‍यूट लगते थे। फैंस को भी उनकी जोड़ी बहुत पसंद थी। पारस देखने में काफी हैंडसम हैं. ऐसे में जब उन्‍होंने उर्फी के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया तो कइयों का दिल टूट गया। वह उर्फी पर जान छिड़कते थे।

बहुत जल्दी ही दोनों का हो गया ब्रेकअप

हालांकि बहुत जल्‍द ही उर्फी और पारस के बीच चीजें बिगड़ गईं और फिर दोनों ने अपनी अलग-अलग राहें चुन लीं। दोनों काफी समय तक इस ब्रेकअप से उबर नहीं पाए थे।

पारस उनको लेकर काफी पजेसिव थे – उर्फी

उर्फी और पारस के बीच ब्रेकअप के कारणों का सही से पता नहीं चल पाया, मगर एक बार उर्फी ने कहा था कि पारस उनको लेकर काफी पजेसिव थे। अगर वह अब भी उनके साथ होतींं तो अपनी जिंदगी में इतना आगे कभी नहीं बढ़ पातीं।

अब उर्फी और पारस का रिलेशनशिप पास्‍ट का हिस्‍सा बन चुका है। दोनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं।

  • उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। कुछ भी करती हैं, वायरल हो जाता है।
  • पारस इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रहे हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Salman's father was kicked out by the producer

सलमान के पिता को प्रोड्यूसर ने धक्के मार कर दिया था बाहर

Latest pictures of Nikki Tamboli will blow your senses too

निक्की तंबोली की लेटेस्ट तस्वीरें उड़ा देगी आपके भी होश