इस साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर वार करते नजर आ रहे हैं,और यहां की जनता से तमाम वादे कर रहे हैं। इस बीच आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही यह बताया कि इस बार राज्य में बीजेपी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं।
जो लोग “सपने बेचते हैं”कभी नहीं जीतेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग “सपने बेचते हैं” वे गुजरात में कभी नहीं जीतेंगे। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने वादा किया है कि वह गुजरात में फ्री बिजली, फ्री शिक्षा और किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि सत्ता पर काबिज बीजेपी इस बार दो-तिहाई बहुमत के साथ गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाएगी।

‘प्रचंड जीत की ओर BJP’
अमित शाह ने कहा कि सपने बेचने वाले यानी आप को गुजरात में कभी चुनावी सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह गुजरात के लोगों को जानते हैं। यहां के लोग केवल उन्हीं का समर्थन करते हैं, जो काम करने में विश्वास रखते हों। बाजेपी इस बार भी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की करी तारीफ

उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार भी गुजरात की जनता उन्हीं के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर से दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात का लगातार दौरा कर रहे हैं। आज ही अहमदाबाद में उन्होंने वादा किया कि यदि आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आयी तो वह राज्य के लोगों को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ सरकार देगी।
