in ,

मां की आंखों के सामने दलित बहनों का अपहरण, पढ़े दिल दहला देने वाली आपबीती

Dalit sisters kidnapped in front of mother's eyes, read heart-wrenching tragedy
Dalit sisters kidnapped in front of mother's eyes, read heart-wrenching tragedy

लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से दो नाबालिग बहनों के साथ ऐसी दरिंदगी को अंजाम दिया गया कि देखने वाली की रूह कांप उठे। बुधवार शाम लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले। दोनों लड़किया दलित समुदाय की थीं।

पड़ोस के तीन युवको पर लगाया आरोप

लड़कियों की मां ने पड़ोस के गांव के रहने वाले तीन युवकों पर उसकी बेटियों को अगवा कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृत लड़कियों की मां का आरोप है कि पड़ोस के गांव के रहने वाले तीन युवकों ने उसकी बेटियों को उनकी झोपड़ी के पास से अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि तीनों लड़के रोज आते थे। आज जब वो आए उस वक्त हमारी बिटिया हमारे पास बैठी हुई थी. महिला के मुताबिक, तीनों ही लालपुर के रहने वाले थे। मां ने बताया कि हम जैसे ही अंदर गए, तभी पीली शर्ट और सफेद शर्ट पहने दो लड़के उनकी बेटियों को घसीटने लगे जबकि नीली शर्ट पहने युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और फिर तीनों लोग लड़कियों को लेकर फरार हो गए। महिला ने कहा कि इस दौरान बेटियों को बचाने के लिए वह दौड़ी और उसके कपड़े भी फट गए।

वहीं, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग सकेगा।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Madalsa Sharma gave a cool pose in Blue Jump shoot

ब्लू जंप शूट में मदालसा शर्मा ने दिए बिंदास पोज

6 accused arrested in Lakhimpur murder case

लखीमपुर हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार