बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में नाबालिग दलित दो सगी बहनों के साथ हुए रेप और हत्या मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। जहां मां का आरोप था कि बाइक पर युवक आए और जबरदस्ती बच्चियों को अगवा कर ले गए। इसके बाद खेत में रेप किया, फिर हत्या कर दी। वही पुलिस का कहना है कि जबरदस्ती अगवा करने जैसा मामला नहीं है। लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत हत्या और रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी संजीव सुमन ने कहा, ” हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी छोटू, जुनैद, सुहैल, आरिफ, करीमुद्दीन, हफीजुरहमान है, जो आपस में दोस्त है और लालपुर के रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि, दोनों मृतक लड़कियों की आरोपियों से दोस्ती थी, दोनों लड़कियां अपनी मर्जी से आरोपियों से मिलने गई थीं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में से एक आरोपी एक लड़की से शादी करना चाहता था। इन आरोपियों ने लड़कियों की मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए और उनका रेप कर फिर हत्या कर दी। 6 आरोपियों में से दो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। दोनों लड़कियों की हत्या गला दबाकर की गई और हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि, लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए थे।

POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 306 और POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है।आरोपियों को रेप और हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। फिलहाल, आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है।
