in ,

भाईजान के पीछे हाथ धोकर पड़ा विश्नोई गैंग ! सलमान को फार्महाउस के रास्ते में मारने की थी साजिश

Vishnoi gang washed their hands behind Bhaijaan! There was a conspiracy to kill Salman on the way to the farmhouse
Vishnoi gang washed their hands behind Bhaijaan! There was a conspiracy to kill Salman on the way to the farmhouse

सुपरस्टार सलमान खान पिछले 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। यह गैंग कई बार भाईजान को मरने की कोशिश क्र चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने खुलासा किया है कि लॉरेंस गैंग ने पिछले तीन महीने में सलमान पर हमले की दो और कोशिशे की। गैंग ने सलमान को उनके फार्म हाउस के रास्ते में मारने का प्लान बनाया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने बताया कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस ने सलमान को मारने की साजिश रची थी। प्लान A के फेल हो जाने के बाद गैंग ने प्लान B तैयार किया था। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस प्लान को गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था। गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित जो लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर है उसको चुना था और यह तय हुआ था कि पनवेल फार्महाउस जाने के वक्त एक्टर पर जानलेवा हमला किया जाए।

फार्महाउस के पास शूटर्स डेढ़ महीने रुके, रेकी भी की थी

दरअसल, पंजाब पुलिस ने शूटर कपिल पंडित को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसी ने पूछताश में सलमान की हत्या का खुलासा किया और पूरी साजिश के बारे में बताया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पनवेल में सलमान का फार्महाउस है, इसलिएकपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और बाकी शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुके थे। वे करीब डेढ़ महीने तक रुके भी थे। लॉरेंस गैंग के इन सभी शूटर्स ने कमरे में सलमान पर अटैक करने के लिए छोटे हथियार, पिस्टल और कारतूस रखे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटर्स ने यह भी पता किया था कि सलमान खान हिट एंड रन मामले के बाद से गाड़ी की स्पीड कम रखते हैं। सलमान जब भी पनवेल में अपने फार्महाउस पर आते हैं, तब उनके साथ शेरा ही मौजूद होता है।

लॉरेंस ने 2018 में पहली बार दी थी धमकी

लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सलमान सिर्फ दो बार ही जोधपुर में कोर्ट पेशी पर आए। दोनों बार उनकी सुरक्षा सख्त रखी गई। हाल ही में सलमान के वकील को भी धमकी भरा लेटर मिला था। ऐसा ही लेटर उनके पिता सलीम खान को भी मिल चुका था। इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि ये लेटर लॉरेंस ने ही भेजे थे।

पहले 4 बार साजिश कर चुका लॉरेंस

लॉरेंस गैंग सलमान खान को मारने के लिए पहले भी 4 बार साजिश कर चुका है। सबसे पहले लॉरेंस ने शूटर संपत नेहरा को 2018 में सलमान को मारने के लिए मुंबई भेजा था। संपत के पास पिस्टल थी। सलमान पिस्टल की रेंज से काफी दूर रह गए। ऐसे में वह मार नहीं पाया। इसके बाद ज्यादा रेंज वाली एक राइफल चार लाख रुपए में खरीद कर संपत को दी गई। वह सलमान को मार पाता, उससे पहले ही पकड़ा गया। इसके बाद लॉरेंस ने दो बार और कोशिशे कीं, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।

काले हिरण शिकार मामले में खफा है लॉरेंस

लॉरेंस सलमान के काले हिरण शिकार मामले को लेकर नाराज है। वह तभी से सलमान की हत्या करना चाहता है। सलमान 24 साल से हिरण प्रकरण में कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। हाल ही में लॉरेंस ने कबूला था कि उसकी कम्युनिटी काले हिरण के शिकार के खिलाफ है। इस कारण वो सलमान की जान लेना चाहता है। इसके लिए शूटर भी भेजे थे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Good news for the youth of Punjab

पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी

Captain Amarinder Singh is going to make a big bang in the politics of Punjab

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की राजनीति में करने जा रहे है बड़ा धमाका