लॉरेंस बिश्नोई गैंग हाथ धोकर सलमान खान के पीछे पड़ा है। लॉरेंस विश्नोई गैंग ने कई बार सुपरस्टर सलमान खान को मरने की कोशिश की।लॉरेंस विश्नोई गैंग सलमान खान को इसलिए मारना चाहते है क्योकि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था और विश्नोई लोग काले हिरण की पूजा करते है। एक्टर सलमान खान धमकी मामले में आज मुंबई पुलिस जांच के लिए पंजाब पहुंची। वहीं दूसरी तरफ बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान के घर के बाहर मुंबई पुलिस के जवान बिल्डिंग के कंपाउंड में तैनात हैं, वहीं प्राइवेट सुरक्षा गार्ड बिल्डिंग के बाहर नजर रखे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्लान B के तहत सलमान को मारने की साजिश रची गई थी और इसे कनाडा में बैठे गोल्डी बरार लीड कर रहा था।
गौरतलब है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर कपिल पंडित को हाल में भारत-नेपाल बॉर्डर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए।

लॉरेंस ने सलमान खान को मारने के लिए कर राखी थी प्लानिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, सचिन विश्नोई थापन मुम्बई के वाज़े इलाके में पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे। पनवेल में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस है। उसी फॉर्म हाउस के रास्ते में लॉरेंस के शूटर्स ने बकायदा रेकी कर ये कमरा किराए पर लिया था और करीब डेढ़ माह तक यहां रुके थे। लॉरेंस के इन सभी शूटर्स के पास उस कमरे में सलमान पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार, पिस्टल कारतूस मौजूद थे।
