in ,

कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

Kangana Ranaut wishes PM Modi on his birthday
Kangana Ranaut wishes PM Modi on his birthday

आज देश भर में पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन पर सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मोदी का जन्मदिन पूरे उत्साह से मना रहे है। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी, उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ पुरानी तस्वीर को पोस्ट किया है।

मोदी जी को कहा इस ग्रह का सबसे शक्तिशाली आदमी

कंगना ने पीएम मोदी को इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली आदमी कहा है। कंगना ने ये पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’. कंगना ने आगे लिखा- बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस ग्रह पर सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक, क्या ही अविश्वसनीय यात्रा है। कंगना का ये पोस्ट वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी को कहा-अवतार

कंगना ने आगे लिखा- ‘हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन राम की तरह, कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, आप अमर हैं। आपकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं। आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गए।’

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करे तो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी में बिजी हैं, वह इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को खुद कंगना डायरेक्ट कर रही हैं। इसके अलावा कंगना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, वह आखिरी बार फिल्म धाकड़ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल अहम किरदार निभाते नजर आए थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2022 के परिणाम

Loan collecting agents ran away after crushing pregnant with tractor

गर्भवती को ट्रैक्टर से कुचल कर भाग गए लोन वसूलने वाले एजेंट