in ,

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को धोखा देना पड़ा महंगा, कोर्ट में किया सरेंडर

Haryanvi dancer Sapna Choudhary had to cheat, surrendered in court
Haryanvi dancer Sapna Choudhary had to cheat, surrendered in court

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने धोखाधड़ी के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है। एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को कस्टडी में लिया है। लखनऊ के आशियाना थाना में सपना चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज की गई थी। जिसके चलते सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था और सपना पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी।

पैसे लेने के बावजूद डांस शो में नहीं पहुंची थीं

सपना चौधरी पर आरोप है कि वो पैसे लेने के बावजूद डांस शो में नहीं पहुंची थीं। यह मामला साल 2018 का है। 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी और अन्य का कार्यक्रम था, जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बिके थे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में टिकट लेकर लोग मौजूद थे, लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं।

दर्शकों ने आयोजकों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

इस पर दर्शकों ने हंगामा किया था। इस दौरान दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया और जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद ये केस आयोजकों की ओर से दर्ज कराया गया था। इसके बाद टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किए गए।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
3 accused arrested in university case sent on remand

यूनीवर्सिटी मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों को भेजा रिमांड पर

Before 2024, Mamta's attitude against Modi loosened

2024 से पहले मोदी के खिलाफ ढीले पड़े ममता के तेवर