in ,

फ्लिपकार्ट सेल में शख्स को शॉपिंग करना पड़ा महंगा जाने कैसे ?

The person had to shop in the Flipkart sale, know how expensive it is?
The person had to shop in the Flipkart sale, know how expensive it is?

आजकल की आधुनिक जिंदगी में जहां टेक्नाॅलिजी ने लाइफ को आसान बना दिया है वहीं कभी कभी यह टेक्नाॅलिजी भारी भी पड़ सकती है। आज के दौर में ज्यादातर युवा ऑनलाइन शाॅपिंग करना पसंद करती है वहीं यह आरादायक शाॅपिंग करना कितना महंगा पड़ सकता है यह आप इस खबर को पढ़ कर अंदाजा लगा सकते हैं।

दरअसल, एक शख्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करना काफी महंगा पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था, लेकिन डिलीवर में उसे घड़ी साबुन की टिकिया मिली जिसे देख उसे काफी झटका लगा।। इतना ही नहीं, जब उन्होंने कंपनी से इसकी शिकायत की, तो उन्हें ‘नो रिर्टन पॉलिसी’ का हवाला देकर कोई भी ऐक्शन लेने से इनकार कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IIM अंडरग्रेजुएट यशस्वी शर्मा ने लिंक्डइन पर पोस्ट लिखकर इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज सेल’ के दौरान एक लैपटॉप का ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें इसकी जगह घड़ी डिटर्जेंट के पैक मिले।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी शर्मा का दावा है कि उनके पास लैपटॉप की जगह घड़ी साबुन की डिलीवरी होने का सीसीटीवी सबूत भी है। उन्होंने ये सबूत भी कंपनी को दिखाए लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के साथ ही यशस्वी के पास पैकेज को अनबॉक्स करते समय का वीडियो भी है। इसमें साफ दिख रहा है कि बॉक्स में लैपटॉप की जगह साबुन की टिकिया रखी हुई हैं। इसके बावजूद फ्लिपकार्ट के सीनियर कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव ने रिटर्न से इनकार कर दिया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Wife caught husband with woman in hotel, beat him with slippers on sight

पत्नी ने पति को होटल में महिला संग पकड़ा, देखते ही चप्पल से की पिटाई

Raghav Chadha said – People of Gujarat standing with CM Kejriwal

राघव चड्ढा बोले- CM केजरीवाल के साथ खड़ी गुजरात की जनता