in ,

राघव चड्ढा बोले- CM केजरीवाल के साथ खड़ी गुजरात की जनता

Raghav Chadha said – People of Gujarat standing with CM Kejriwal
Raghav Chadha said – People of Gujarat standing with CM Kejriwal
  • अरविंद केजरीवाल के मॉडल ऑफ गवर्नमेंट की तारीफ।
  • पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी की ही सरकार है।
  • कांग्रेस पार्टी पिछले 27 साल से बीजेपी को नहीं हरा सकी वह अब क्या हराएगी?
  • गांधी जयंती के मौके पर चड्ढा दांडी स्मारक स्थल पर बापू का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे।
  • सूरत में विशाल पदयात्रा निकालेंगे।
  • राघव चड्ढा भी इन दो दिनों के दौरान गुजरात में रहेंगे।

आप पार्टी के गुजरात मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा आज चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहाँ उन्होंने अरविंद केजरीवाल के मॉडल ऑफ गवर्नमेंट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब के जैसी ऊर्जा गुजरात के मतदाताओं में दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात जो बदलाव चाहता है और परिवर्तन के लिए तैयार है आई लव यू केजरीवाल बोलने के लिए अब तैयार है। गुजरात का युवा अब बदलाव चाहता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राघव चड्ढा ने कहा पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी की ही सरकार है। मैं युवा पीढ़ी से आता हूं और मेरी उम्र के जितने भी लोग होंगे उन्होंने पैदा होकर अब तक बीजेपी का ही शासन देखा है। वह बदलाव कांग्रेस पार्टी नहीं दे सकती, क्योंकि जो पार्टी पिछले 27 साल से बीजेपी को नहीं हरा सकी वह अब क्या हराएगी? इसलिए लोग बड़ी उम्मीद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से नाखुश हैं गुजरात की जनता आज केजरीवाल के साथ खड़ी है।

आपको बतां दे कि गांधी जयंती के मौके पर चड्ढा दांडी स्मारक स्थल पर बापू का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद वे सूरत में विशाल पदयात्रा निकालेंगे। आप नेता सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्कर्स के साथ भी संवाद करेंगे। वहीं सह प्रभारी राघव चड्ढा भी इन दो दिनों के दौरान गुजरात में रहेंगे। भाजपा द्वारा शासित गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। वे गुजरात के युवाओं को जोड़ने में खास भूमिका निभाएंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
The person had to shop in the Flipkart sale, know how expensive it is?

फ्लिपकार्ट सेल में शख्स को शॉपिंग करना पड़ा महंगा जाने कैसे ?

Administration issued new orders regarding applying masks in Chandigarh

चंडीगढ़ में मास्क लगाने को लेकर प्रशासन ने जारी किए नए आदेश