गुरदासपुर जिलाधीश मोहम्मद इशफाक ने किसानों को अपील की है कि वह धान की कटाई के बाद खेतों मे पराली को आग बिल्कुल न लगाएं।
उन्होने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा इस संबंधी सख्त आदेश जारी किए जा चुके है तथा जो भी किसान खेतों मे पराली को आग लगाएगा उसके विरूद्व सख्त कारवाई भी होगी।
- उन्होने कहा कि खेतों मे पराली को आग लगाने वाले 6 किसानों के राजस्व रिकार्ड मे रैड ऐंट्री दर्ज की गई है।
- इस तरह से अब यह किसान सरकार की किसी भी तरह की योजनाओं को लाभ नही ले सकते हैं।
- खेतों मे पराली को आग लगाने वाले लोगों को जहां केन्द्र व पंजाब सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलेगा।
- वहीं पर इन किसानों के पासर्पोट की पुलिस द्वारा वैरिफीकेशन न करने तथा किसी तरह का असला लाईसैंस भी जारी नही किया जाएगा।

