in ,

‘मम्मी मेरी चॉकलेट चुरा लेती हैं, आप उनको जेल में बंद कर दो’

'Mommy steals my chocolate, you put her in jail'
'Mommy steals my chocolate, you put her in jail'

अकसर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते है उनमे से एक है यह वीडियो जो दिल को छू लेने वाला है। दरअसल, एक बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। इतना ही नहीं थाने में बच्चे ने महिला इंस्पेक्टर से कहा कि मम्मी मेरी चॉकलेट और कैंडी चुरा लेती हैं, आप उनको जेल में बंद कर दो। वहीं इंस्पेक्टर ने भी बच्ची की लिखित में दर्ज करी।

मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है। दरअसल, देड़तलाई क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने बच्चे को नहला-धुलाकर काजल का टीका लगाना चाहा, लेकिन इस पर बच्चे ने मना कर दिया और ऐसे में मां ने बच्चे के गाल पर एक थप्पड़ लगा दिया जिससे वह नाराज होकर अपने पापा के पास गया और मां को जेल भेजने की जिद करने लगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेटे की यह बात सुनकर उसके मम्मी-पापा की हंसी थमती नजर नहीं आई और पापा उसे लेकर सीधे देड़तलाई पुलिस चौकी पहुंच गए जहां बच्चा सीधे प्रियंका नायक के पास गया और मां के खिलाफ शिकायत करी। बच्चे ने उनसे कहा कि मम्मी मेरी चॉकलेट और कैंडी चुरा लेती हैं। उनको जेल भेज दो। मुझे उनके साथ नहीं रहना।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की शिकायत पर एसआई प्रियंका नायक भी एक कागज पर शिकायत लिखी और बच्चे से साइन करने को कहा तो बच्चा ने पेन लेकर कागज पर लाइनें खींच दी। वहीं अब इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Mamta Banerjee targeted the Center by praising Sourav Ganguly

ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली की तारीफ कर केंद्र पर साधा निशाना

Uniform Civil Code

समान नागरिक संहिता और सिख धर्म