
- कश्मीरी युवाओं को कई बार भड़का चुका यासीन मलिक
- घाटी में हुईं कई हत्याओं में शामिल माना जाता है यासीन मलिक
अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने मंगलवार (10 मई, 2022) को कबूल कर लिया कि जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वह शामिल था। उसने दिल्ली की एक अदालत के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा, “हां, मैं जम्मू कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा हूं।”
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यासीन मलिक ने मान लिया है कि वो आतंकी गतिविधियों में शामिल था, उसने आपराधिक साजिशें भी रची थीं और उस पर लगीं देशद्रोह की धारा भी सही हैं। यासीन पर जो UAPA के तहत धाराएं लगी हैं, उसे भी उसने स्वीकार कर लिया है। अब यहां पर ये जानना जरूरी हो जाता है कि साल 2017 में कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ था, माहौल खराब करने की साजिशें रची गई थीं। उसी मामले में दिल्ली कोर्ट में यासीन के खिलाफ ये सुनवाई हो रही थी, जहां पर अलगाववादी नेता ने तमाम आरोपों को कबूल कर लिया है। अब 19 मई को कोर्ट द्वारा इस मामले में कोई फैसला सुनाया जाएगा. जिन धाराओं में यासीन के खिलाफ मामला दर्ज है, ऐसे में उसको अधिकतम आजीवान कारावास की सजा मिल सकती है.

