
- ट्रंप ने कहा था- ट्विटर पर नहीं लौटूंगा
- ट्रंप का खुद का Truth Social प्लेटफॉर्म
एलन मस्क ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट से बैन हटा देंगे।
ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकांउट से बैन हटा देंगे। हालांकि, बीते महीने ट्रंप के हवाले से एक बयान आया था कि अकाउंट से भले बैन हट जाए लेकिन वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे। ट्रंप ने कहा था कि वह अब अपने Truth Social का ही इस्तेमाल करेंगे।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को पिछले साल अमेरिका में हुई हिंसा के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था। दरअसल, एलॉन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद अमेरिका में रिपलब्लिकन की तरफ से मांग की जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाया जाए।
खुद का मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद ट्रंप ने लगातार कई ट्वीट करके दावा किया था कि चुनाव में धांधली हुई है और उन्हें चुनाव हराया गया है। इन ट्वीट्स को ट्विटर ने आपत्तिजनक माना और उनका अकाउंट बंद कर दिया था। तब ट्रंप के करीब 8.8 करोड़ फॉलोअर थे। बाद में ट्रंप ने Truth नाम से खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया था। फिलहाल, इसे Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

