in ,

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: रिया चक्रवर्ती ने मेरे भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी, एक्टर की बहन प्रियंका सिंह बोली

Actor sister Priyanka Singh said Riya Chakraborty ruined my brother life
Actor sister Priyanka Singh said Riya Chakraborty ruined my brother life

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान यह दावा किया कि उनके भाई ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो एक क्रिमिनल लॉयर हैं और उन्हें सुशांत की डेड बॉडी देखकर शंका हुई थी। जैसे ही उन्होंने सुशांत के कमरे में पंखे और बेड की हाइट देखी, वैसे ही वो समझ गईं कि इतनी हाइट से सुसाइड नहीं किया जा सकता।इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन है क्रिमिनल लॉयर

Sushant Singh Rajput and Priyanka Singh

प्रियंका ने कहा, ‘मैं खुद एक क्रिमिनल लॉयर हूं, और मैंने दहेज हत्या और अन्य तरह की बॉडी देखी हैं। ऐसे केस में मरने वाले व्यक्ति की आंखें और जीभ बाहर निकल आती हैं, लेकिन सुशांत के साथ ऐसा कुछ नहीं था। जिस कमरे में सुशांत की डेथ हुई थी, मैं उस कमरे में कई दिनों बाद गई थी।
जब मैं कमरे में गई तो मैंने वो छत देखी और फिर बेड देखा। इस बारे में ज्यादा सोचे बिना ही मैं समझ गई की नहीं! मेरा भाई कभी ऐसा नहीं कर सकता था। ऐसी जगह से लटक ही नहीं सकता। दोनों (बेड और फॉल्स सीलिंग) के बीच कोई दूरी नहीं थी।’

प्रियंका ने CBI के साथ शेयर किए अपने ऑब्जर्वेशन

प्रियंका ने आगे कहा, ‘पुलिस के लोग कह रहे थे कि वहां पर कोई कपड़ा भी था। उसकी लेंथ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सुसाइड पॉसिबल नहीं था। सुशांत की हाइट जितनी थी, बेड और पंखे के बीच उतनी हाइट नहीं थी। उस दिन रिकॉर्ड में उसकी हाइट भी बदल दी गई थी। 6 फीट 183 सेंटीमीटर से कुछ और 5’10 या इससे भी कम। यह मेरा पहला ऑब्जर्वेशन था और इसे मैंने CBI के साथ साझा भी किया है।’

प्रियंका सिंह :रिया ने सुशांत की लाइफ बर्बाद कर दी थी

Sushant Singh Rajput and Priyanka Singh

प्रियंका कहती हैं, ‘साल 2019 में जब से रिया चक्रवर्ती मेरे भाई सुशांत की लाइफ में आई, तभी से उनकी लाइफ बर्बाद होने लगी। इसे लेकर पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच अनबन हुई थी। छह दिन के अंदर यह सब घट गया। वो आगे कहती हैं,कि रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी। जो लोग रिया को बचा रहे हैं,और इस टॉपिक पर बात नहीं करते। उन्होंने ही सुशांत को खत्म करने के लिए रिया को भेजा था।

सुशांत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था

2 साल पहले 14 जून 2020 को सुशांत सिंह का 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED सुशांत डेथ केस में इन्वॉल्व्ड हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि एक्टर की मौत कैसे हुई थी।

सुशांत की डेथ के कुछ दिन बाद से ही से ही केस में NCB ड्रग्स एंगल से जांच शुरू की थी और रिया को सितंबर 2020 को गिरफ्तार भी किया गया था। लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Team India announced for West-Indies tour Rohit Sharma Captain

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा : रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली,चहल और बुमराह को आराम,अश्विन की वापसी

Shilpa Shetty husband and businessman Raj Kundra will soon be seen acting with this film au11

कभी पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा था नाम , अब एक्टर के तौर पर करने जा रहे हैं इस फिल्म से अपना डेब्यू