in ,

वेब सीरीज में नज़र आएंगी अभिनेत्री काजोल

Actress Kajol will be seen in web series
Actress Kajol will be seen in web series

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।आपको बता दे कि काजोल बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से है। वह, ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे पहले, काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ 2021 में ओटीटी मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी।

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह, ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी।

इससे पहले, काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ 2021 में ओटीटी मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री काजोल ने कहा कि एक नए स्वरूप में काम करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है।

काजोल ने जल्द किसी वेब सीरीज में नजर आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं जल्द किसी ओटीटी शो पर काम शुरू करूंगी। यह एक महिला और उसके सफर की कहानी है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Ranbir and Sanjay Dutt set to entertain Chandigarh

शमशेरा की शानदार संगीत टीम के साथ म्यूज़िक्ल शाम में रणबीर और संजय दत्त चंडीगढ़ में मचाएंगे धमाल

KL Rahul and Athiya Shetty may get married in 2023

2023 में हो सकती है केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी