in ,

पैसा कमाने के लिए कैसा भी रोल करेंगे अक्षय

Akshay will do whatever role he wants to earn money
Akshay will do whatever role he wants to earn money

एक्टर अक्षय कुमार आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा.कि वह कभी काम के लिए मना नहीं करेंगे। फिर वह चाहे फिल्म हो, ऐड हो या फिर कोई भी इवेंट। ऐसा वह पैसा कमाने के लिए करेंगे।

अक्षय कुमार ने कही यह बात

अक्षय कुमार बोले- लोग मेरे से पूछते हैं कि मैं साल में इतनी सारी फिल्में क्यों करता हूं? मैंने लाइफ में तीन चीजों को समझा है- काम, कमाई और कर्म। मैं बहुत मेहनत करता हूं। मैं जितना कमा सकता हूं, उतना कमाने की कोशिश करता हूं। मैं किसी काम को इनकार नहीं करता। फिर चाहे जो भी मेरे हिस्से में आए। कैसा भी रोल हो कोई भी फंक्शन हो, किसी भी चीज की ऐड करनी हो, क्योंकि काम से आती है कमाई। और उससे मैं कोशिश करता हू अच्छे काम करने की. तो आप उतना कमाते हैं, जितना आप काम करते हैं। आप सोसायटी को भी उतना ही लौटाते हैं। और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है।

अक्षय कुमार ‘रक्षाबंधन’ में भूमि पेडनेकर संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय कुमार के पास ‘सेल्फी’ फिल्म भी है। यह फिल्म 24 फरवरी, 2023 में रिलीज होगी. 

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Partha Chatterjee was accused in SSC scam

एसएससी घोटाले में पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज

Katrina Kaif adores Deepika Padukone's look at Cannes Film Festival

कैटरीना कैफ को पसंद आया दीपिका पादुकोण का ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ का लुक