in ,

आमिर खान ने बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर किया ये बड़ा ही दिलचस्‍प खुलासा

Amir Khan made this very interesting disclosure about son Junaid's Bollywood debut
Amir Khan made this very interesting disclosure about son Junaid's Bollywood debut

काफी लंबे समय से आमिर खान के बेटे जुनैद खान के बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर चर्चा चल रही है. इसको लेकर खुद आमिर ने एक बेहद दिलचस्‍प खुलासा किया है।

अपनी मच-अवेटेड फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर खान ने एक बड़ा ही दिलचस्‍प खुलासा किया है। इस फिल्‍म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और हॉलीवुड सुपरस्‍टार टॉम हैंक्‍स की सुपरहिट फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ का हिंदी रीमेक है। एक प्रमोशन के दौरान आमिर ने खुलासा किया कि उनके बेटे जुनैद खान ने भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के टाइटल रोल के लिए एक टेस्‍ट वीडियो शॉट किया था और ऑडिशन दिया था।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामाटिक आर्ट्स से की है पढ़ाई

आमिर के बेटे जुनैद ने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामाटिक आर्ट्स, लॉस एंजिलिस से पढ़ाई की है। आमिर ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रोल के लिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट थे। आमिर और जुनैद दोनों ने फिल्‍म के लिए एक टेस्‍ट वीडियो शॉट किया था।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए बेटे ने दिया था ऑडिशन

आमिर ने कहा, ‘’जैसे ही मैंने टेस्‍ट वीडियो देखा, मैं हैरान रह गया। मुझे लगा मेरा चांस गया। लाल की वो मासूमियत जिसे हम चाह रहे थे, ये वही था और मुझे वो पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मेरे पास अब वो मासूमियत नहीं रही और उसने इसे बहुत नेचुरल तरीके से किया।’’

सिंपली आउटस्‍टैंडिंग था जुनैद

आमिर ने आगे कहा, ‘’जुनैद सिंपली आउटस्‍टैंडिंग था और मुझे महसूस हुआ कि उस पार्ट के लिए वह सही शख्‍स है।’’ बता दें कि अपने बेटे जुनैद की एक्टिंग से आमिर इतने इंप्रेस हुए कि उन्‍होंने उनके टेस्‍ट क्लिप को 100 से अधिक लोगों को दिखा दिया। इसमें राजकुमार हिरानी, करण जौहर और आदित्‍य चोपड़ा भी शामिल हैं।

हालांकि स्क्रिप्‍ट राइटर अतुल कुलकर्णी और प्रोड्यूसर हिरानी उत्‍सुक थे कि आमिर को ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ करनी चाहिए और वहीं हुआ। यह फिल्‍म 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है और बॉक्‍स ऑफिस पर इसका मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘रक्षाबंधन’ से होने वाला है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
What Alia said on the shooting of 'Heart of Stone' during pregnancy

प्रेग्नेंसी में ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पर क्या बोलीं आलिया

Malaika Arora and Arjun Kapoor fight

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की हुई लड़ाई